धनबाद: बीसीसीएल बरोरा एरिया-1 में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी (Ram Avatar Outsourcing Company) के ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहनों पर बमबाजी की गई. बमबाजी करने वाले युवक बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद कंपनी के कर्मियों में दहशत का माहौल है. कंपनी की ओर से घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत थाना को दी गई है.
इसे भी पढे़ं: फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी
आउटसोर्सिंग कंपनी के वॉल्वो ऑपरेटर घनश्याम कुमार ने बताया कि बरोरा थाना क्षेत्र के डुमरा-फुलारीटांड मुख्य सड़क मार्ग से 200 मीटर की दूरी पर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. वॉल्वो में लोड ओबी को डंप कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वाहन के ऊपर बमबाजी की. एक बम वाहन पर लगा. जबकि दूसरा बम वाहन की चक्के से छटक कर झाड़ियों में जा गिरा.
कर्मियों ने लगाई सुरक्षा की गुहार
घटना की सूचना आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक जिंदा बम मौके से बरामद किया है. घटना के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों में दहशत का माहौल है. कंपनी के पदाधिकारियों ने मामले की लिखित शिकायत की है. कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इसे भी पढे़ं: VIDEO: धनबाद में पुलिस के सामने बमबाजी
कुछ दिनों पहले भी हुई थी बमबाजी
जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र कुछ दिनों पहले भी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. कनकनी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामावतार की ओर से भूमि पूजन किया जा रहा था. इस दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से कई राउंड फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था.