धनबादः टुंडी के रहनेवाले बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अशरफ अंसारी ने जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से मिलकर 6 मई को हुई लूट की घटना के उद्भेदन करने की मांग की है. अपराधियों ने संचालक से 2 लाख 93 हजार की राशि और बाइक पिस्टल के दम पर लूट लिए थे.
ये भी पढ़ें-अपराधियों ने सीएसपी संचालक की बाइक में मारी टक्कर, पिस्टल के दम पर लूटे 4.74 लाख रुपए
अशरफ ने बताया कि 6 मई को वह अपनी बाइक से ग्राहकों से कलेक्ट किए गए 2 लाख 93 हजार रुपए लेकर जा रहा था. इस दौरान टुंडी थाना क्षेत्र के कटनिया मोड़ के पास घात लगाए 3 अपराधियों ने पिस्टल के दम पर बैग में रखे 2 लाख 93 हजार रुपए लूट लिए. मौके पर डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे और जांच की थी, लेकिन अबतक इस कांड का उद्भेदन नहीं हो सका है. अशरफ ने कहा कि जिन ग्राहकों से रुपये कलेक्ट किए थे, वे रुपये की मांग कर रहे हैं.