धनबाद: जिले में 16 दिसंबर को विधानसभा चुनाव निर्धारित है, चुनाव के मद्देनजर पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित कराने की तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में बीजेपी ने धनबाद विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर मुख्य रुप से शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में बीजेपी की बड़ी जीत दिलाने को लेकर वे अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
ओम माथुर देंगे टिप्स
रविवार को जिले के सरायढेला स्थित जगजीवन नगर मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वैसे कार्यकर्ता जिनके कंधे पर पार्टी की तमाम गतिविधियों का संचालन किया जाता है. उन कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तरफ से कई दिशा-निर्देश सम्मेलन के दौरान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: AJSU की छठी लिस्ट जारी, टुंडी और बोकारो में भी दिए उम्मीदवार
दी जाएगी केंद्र-राज्य के विकास कार्यों की जानकारी
अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि झरिया विधानसभा के विधायक राज सिन्हा को इस सीट से पिछले चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई थी. इस बार कार्यकर्ताओं ने उन्हें दो लाख मतों से विजय बनाने का निश्चय किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचने और केंद्र-राज्य सरकार की तरफ से किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच बेहतर तरीके से पेश करने के गुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तरफ से दिया जाएगा.