धनबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पर झारखंड सरकार के मामला दर्ज करने के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में टुंडी मंडल भाजपा ने झारखंड सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे को वापस लो नहीं तो पुरजोर विरोध होगा.
भाजपा की ओर से मंगलवार शाम को टुंडी बाजार हटिया मोड़ में ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृत्व में हेमंत सरकार का पुतला दहन किया गया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पर दुमका थाने में झूठा राजद्रोह का मुकदमा हेमंत सरकार के निर्देश पर किये जाने का जमकर विरोध किया गया. पुतला दहन के पहले टुंडी डाक बंगला से एक पुतला शव यात्रा थाना मोड़ होते हुए टुंडी बाजार तक निकालकर सरकार से झूठा मुकदमा वापस लेने संबंधी नारा लगाया गया.
ये भी पढ़े- रांची रेलवे स्टेशन से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच लड़कियों को ले जा रहा था हैदराबाद
वहीं, पुतला दहन के बाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर राजनीति से ग्रसित होकर झूठा मुकदमा दर्ज किया है. राज्य सरकार जब तक झूठे मुकदमे को वापस नहीं लेती है, भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी.