ETV Bharat / city

बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने धनबाद में जनसभा को किया संबोधित, कहा- सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं - विधायक ढुल्लू महतो

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह असम के सांसद दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिटाही में रामराज मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा.

ETV Bharat
सांसद दिलीप सैकिया
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 4:03 PM IST

धनबाद: भाजपा प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री असम सांसद दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के पैतृक गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद विधायक के आवास के सामने उपस्थित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने भी सभा को संबोधित किया.

इसे भी पढे़ं: पीएम का 'ना खाएंगे ना खाने देंगे' का नारा निकला जुमला, अमेजॉन रिश्वत कांड की कराएं जांच: तारिक अनवर

संबोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए दिलीप सैकिया ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की और से किए गए कार्यों को भी गिनाया. मीडिया के बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल किए जाने पर सांसद ने कहा कि बेरोजगार शब्द ठीक नहीं है. लोगों को बेरोजगारी में रहने की जरूरत नहीं है. कुछ न कुछ काम भारत में सभी लोगों के लिए है. लेकिन आज के समय में सभी की मंशा है कि हमें सरकारी नौकरी चाहिए. लोगों का माइंड यहां आकर सेट हो गया है. सरकारी नौकरी सभी को देना संभव नहीं है.

देखें पूरी खबर




दिलीप सैकिया ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना


दिलीप सैकिया ने कहा कि आज रामराज मन्दिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में विधिव्यवस्था चरमरा चुकी है. जिसका जिम्मेदार यहां की सरकार है. उन्होंने बाघमारा में रामराज मंदिर बनने और अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने पर कहा कि राम राज का मतलब गुड गवर्नेंस है. प्रजा को न्याय देना और उनके लिए काम करना है. अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग में सुधार लाना है.

धनबाद: भाजपा प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री असम सांसद दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के पैतृक गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद विधायक के आवास के सामने उपस्थित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने भी सभा को संबोधित किया.

इसे भी पढे़ं: पीएम का 'ना खाएंगे ना खाने देंगे' का नारा निकला जुमला, अमेजॉन रिश्वत कांड की कराएं जांच: तारिक अनवर

संबोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए दिलीप सैकिया ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की और से किए गए कार्यों को भी गिनाया. मीडिया के बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल किए जाने पर सांसद ने कहा कि बेरोजगार शब्द ठीक नहीं है. लोगों को बेरोजगारी में रहने की जरूरत नहीं है. कुछ न कुछ काम भारत में सभी लोगों के लिए है. लेकिन आज के समय में सभी की मंशा है कि हमें सरकारी नौकरी चाहिए. लोगों का माइंड यहां आकर सेट हो गया है. सरकारी नौकरी सभी को देना संभव नहीं है.

देखें पूरी खबर




दिलीप सैकिया ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना


दिलीप सैकिया ने कहा कि आज रामराज मन्दिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में विधिव्यवस्था चरमरा चुकी है. जिसका जिम्मेदार यहां की सरकार है. उन्होंने बाघमारा में रामराज मंदिर बनने और अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने पर कहा कि राम राज का मतलब गुड गवर्नेंस है. प्रजा को न्याय देना और उनके लिए काम करना है. अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग में सुधार लाना है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.