धनबाद: झरिया पूर्वी कोयरीबांध में महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन धर्म समाज युवा मंडल की ओर से किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कांके के भाजपा विधयाक समरी लाल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस दौरान विधायक समरी लाल ने महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाल्मीकि जी ने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना कर समाज को बुराई पर अच्छाई की जीत पर प्रकाश डालने का काम किया. समाज के लोगों को वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि उनका बचपन झरिया में ही गुजरा है. काफी कुछ यहां के लोगों से सिख मिली. झरिया की जनता से हमारा गहरा नाता है, इसलिए हम बेरमो चुनाव में आये थे तो झरीया भी अपने समाज के लोगों से मिलने आ गए. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में जो कमियां हैं और जो अधिकार नहीं मिल रहे हैं, उसके लिए हम विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- वंशवाद की राजनीति नहीं चलनेवाली, दुमका-बेरमो सीट पर BJP की जीत पक्की : सीपी सिंह
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियां सिर्फ हम लोगों के नाम पर राजनीति करती है. यूपी के हाथरस में भी लोगों ने देखा लेकिन भजपा हम लोगों को सम्मान दे रही है. तभी तो रांची के कांके जैसी सीट से हमें उमीदवार बनाया था. वहीं बेरमो चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है और भाजपा भारी मतों से बेरमो का चुनाव जीतेगी.