धनबाद: सिंदरी बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया है. बता दें कि उन पर लॉकडाउन उल्लंघन का एक मामला दर्ज था. इसे लेकर विधायक ने राज्यसभा चुनाव से पहले सरेंडर किया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है.
19 जून को राज्यसभा चुनाव की तारीख निर्धारित है. चुनाव में शामिल होने के लिए सिंदरी बीजेपी विधायक इंद्रजीत को दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि नारायण की अदालत में सरेंडर किया. विधायक के अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.
ये भी देखें- गिरिडीह: ढाई साल के बच्चे को खींचकर ले गया कुत्तों का झुंड, सुबह मिली लाश
वहीं, 21 मई 2020 को गोविंदपुर अंचल अधिकारी वंदना भारती की शिकायत पर विधायक के खिलाफ बरवाअड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें विधायक पर आरोप लगा था कि 21 मई 2020 को विधायक इंद्रजीत महतो ने अपने समर्थकों समेत गाजे-बाजे के साथ नारा लगाते हुए बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के वनतोड़ गांव में बिजली विभाग ने लगाए गए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम को लॉकडाउन का उल्लंघन करार दिया गया था.