धनबाद: जिले के टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी गिरिडीह मुखपत्र पर गिट्टी से लदे खड़े हाइवा को पीछे से आ रहे तेज गति बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार 45 साल के जीवलाल सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- लांजी नक्सल अटैकः NIA ने केस किया टेकओवर, एक करोड़ के इनामी पतिराम समेत 33 नामजद
सर में आई गंभीर चोट
पूर्णाडीह पंचायत क्षेत्र स्थित अरवाटांड़ के रहने वाले जीवलाल सोरेन ने गिट्टी से लदे खड़े हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उनके सर में गंभीर चोट लगी और वो बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जीवलाल सोरेन को टुंडी के दुबराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जीवलाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया.