धनबाद: धनबाद विधानसभा क्षेत्र के चिरुडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें चतरा के सांसद सुनील सिंह, स्थानीय विधायक राज सिन्हा, कांके विधायक जीतू चरण राम के अलावा बीजेपी के कई गणमान्य कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी और अन्य लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम छोड़कर निकले कार्यकर्ता
इस कार्यकर्म में सांसद और विधायकों के साथ-साथ कई गणमान्य कार्यकर्ता मंच पर नजर आए. धनबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार की दावेदारी करने वाले पार्टी के युवा नेता अमरेश सिंह भी सम्मेलन के दौरान खड़े नजर आए. शायद उन्हें मंच पर जगह नहीं दी गई थी. सम्मेलन शुरू होने के कुछ देर बाद वह कार्यक्रम छोड़कर निकलते नजर आए. पूछने पर उन्होंने कहा हमलोग पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हमलोग खड़े रहकर जनता के बीच में हैं. मंच पर रहना या न रहना का कोई विषय नहीं है.
ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने की खबरों पर विधायक बादल पत्रलेख की सफाई, कहा- कांग्रेस से मिली पहचान
65 पार का लक्ष्य करेंगे हासिल
जब उनसे सवाल किया गया कि आपके खड़े रहने के बाद यहां से चले जाने पर जनता पर क्या असर पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई कमी हम लोगों के बीच है तो उसे दूर कर लिया जाएगा. हमारा लक्ष्य 65 पार का है, जिसे हम जरूर पूरा करेंगे. वहीं विधायक राज सिन्हा ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं इस सम्मेलन में शामिल हुई हैं.