धनबाद: लॉकडाउन 2.0 का पालन करवाने को लेकर बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकु कुमारी अचानक महुदा बाजार सब्जी मार्केट और तेलमच्चो पुल का निरीक्षण करने पहुंची. इस बीच बीडीओ रिंकु कुमारी ने महुदा बाजार के रेलवे पार्क में लगाए सब्जी मार्केट के दुकानदारों और महिला सब्जी विक्रेताओ को सोशल डिस्टेशिंग के पालन करने की निर्देश दी.
वहीं, तेलमच्चो पुल में भी अचानक निरीक्षण करने पहुंच कर वंहा मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी आदमी बिना परमिशन के एक दूसरे जिले में प्रवेश नहीं करें. अगर कोई लॉकडाउन में बेवजह आवाजाही करता हो, बिना पास का लॉकडाउन का सही से पालन नहीं करते नजर आता हो तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
ये भी देखें- कोरोना के कारण मजदूरों का बुरा हाल, काम की तलाश में निकले मजदूर
बीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन होना चाहिए. सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर मार्केट लगना चाहिए. बोकारो जिले से धनबाद जिला में कोई प्रवेश नही करे. चेकपोस्ट में पुलिस को देखना है.