धनबादः बाघमारा प्रखंड अंतर्गत केशरगढ़ पंचायत के धौवाटांड़ में रहने वाली महिला सावित्री देवी का घर लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गया. घर के गिरने से महिला को रहने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में बीडीओ सुनील प्रजापति ने महिला की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया.
बता दें कि महिला के पति बलदेव रविदास का निधन पहले ही हो चुका है. ऐसे में पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी कोई मदद नहीं की. बीडीओ सुनील प्रजापति को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह महिला के गांव पहुंचे और महिला की स्थिति की जानकारी ली. बीडीओ ने तत्काल सहायता के रूप में एक तिरपाल और पांच सौ रुपये नगद सहायता के रूप में दिया. बीडीओ ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं, बीडीओ के इस कार्य की क्षेत्र में चर्चा हो रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के महिला की सुध नहीं लेने को लेकर लोगों में नाराजगी भी है. वहीं, बीडीओ ने कहा कि महिला को जो भी सहयोग होगा वह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभ से आवास उपलब्ध कराया जाएगा.