धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के क्षेत्रीय अस्पताल लोयाबाद में पदस्थापित सामान्य मजदूर भरत कुमार गुप्ता ने बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से आर्थिक, मानसिक प्रताड़ना से मजबूर होकर आत्मदाह करने की पूर्व सूचना बीसीसीएल सीएमडी को पत्र के माध्यम से दिया है.
ये भी पढ़ें-वर्ष 2021 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए 40 फीसदी सिलेबस में कटौती, झारखंड से जुड़े चैप्टर बरकरार
इस बाबत भरत कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि उनकी ओर से समय-समय पर बीसीसीएल प्रबंधन और अधिकारियों की खामियां और लापरवाही के बारे में आवाज उठाया जाता है. जिसकी वजह से अधिकारी उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कुत्सित प्रयास करते रहते हैं. गुप्ता ने बीसीसीएल सीएमडी को 11 सूत्री शिकायत लिखित तौर पर दिया है.
उन्होंने बताया है कि उन्हें एसएलपी, इंक्रीमेंट, एचटीसी, क्वार्टर जैसे बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गई है जिससे वह प्रतिदिन प्रताड़ित हो रहे हैं और प्रबंधन के खिलाफ उन्होंने आत्मदाह करने की धमकी दी है. अगर उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह आत्मदाह करेंगे. इस बाबत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, कोयला मंत्री, जिला और सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त, सांसद, विधायक समेत कई वरीय अधिकारियों को पत्र से अपने प्रताड़ना के बाबत सूचित किया है.