धनबाद: बीसीसीएल के एरिया-03 सिनीडीह रीजनल वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में वर्कशॉप में रखे वाहनों के टायर, भारी मशीनों के पार्ट्स, मशीन के ऑयल सहित कई समान लपेटे में आ गए. आग की लपटें आसमान छू रही थीं. आग से निकले धुएं से पूरा इलाका भर चुका था.
ये भी पढ़ें-आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
घटना की सूचना पर स्थानीय प्रबंधन और प्रसाशन के प्रयास से बीसीसीएल अग्निशमन और झारखंड अग्निशमन की गाड़ियां बुलाई गई. घंटो प्रयास से और छह दमकल से आग पर काबू पाया गया. घटना के ठोस कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है तेज हवाओं की वजह से आग बेकाबू हो चुका था. घटना में जले सामानों का आकलन लगाना अभी मुश्किल है पर जिस तरह से आग का दायरा था, लाखों का नुकसान कंपनी को होने की आशंका जताई जा रही है.
![BCCL store caught fire in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11222216_1071_11222216_1617172548831.png)
वहीं, घटना को लेकर स्थानीय प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है. वहीं यूनियन नेताओं ने कहा कि जिस तरह से आग बढ़ रही थी पास के ही बीसीसीएल जोन का सेंट्रल वर्कशॉप आग की चपेट में आ सकता था और एक बड़ी अनहोनी घट सकती थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.