धनबादः बंगाली कल्याण समिति ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता रथ रवाना किया है. जिले के एसडीएम राज महेश्वरम ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. समिति के इस कार्य के लिए एसडीएम ने सराहना भी की है.
बंगाली कल्याण समिति की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई तरह के उपाय बताए गए, ताकि लोग कोरोना की चपेट में आने से बच सकें. इसके पूर्व एसडीएम राज महेश्वरम एवं बंगाली कल्याण समिति के सदस्यों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया.
ये भी पढ़ें- कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे
मीडिया से बातचीत के दौरान समिति के लोगों ने बताया कि महामारी काल में सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी, घर से निकलते समय मास्क और चश्मा सहित कई तरह एहतियात बरते जाएं तो वायरस के खतरे को टाला जा सकता है. वहीं मौके पर उपस्थित एसडीएम राज महेश्वरम ने बंगाली कल्याण समिति के जागरूकता अभियान की सराहना की.