ETV Bharat / city

तीन हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई - Jharkhand news

धनबाद में एसीबी ने एक रिश्वत लेने के आरोप में जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि गुप्तेश्व पांडे पर आरोप है कि बिजली चोरी के एक मामले में केस डायरी लिखने के एवज में उन्होंने तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद एसीबी ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ASI arrested for taking bribe
ASI arrested for taking bribe
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:14 PM IST

धनबाद: बिजली विभाग के ड्राइवर की शिकायत पर धनबाद एसीबी की टीम ने बोकारो जरीडीह थाना के एएसआई को तीन हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. शिकायतकर्ता महावीर महतो जरीडीह बिजली विभाग में कार्यरत हैं और बिजली चोरी से संबंधित एक मामले में महावीर महतो भी आरोपी है. इस कांड में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य आरोपी भी थे. इसी मामले में केस डायरी लिखने के लिए एसआई गुप्तेश्वर पांडे ने महावीर महतो से तीन हजार रुपये मांगे थे.

ये भी पढ़ें: SDPO का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई



महावीर महतो ने इसकी शिकायत तीन दिन पहले ही एसीबी से की थी. इसके बाद एसीबी ने एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और एसीबी के बुने जाल में एएसआई गुप्तेश्वर पांडे फंस गए. एसीबी अधिकारियों के कहने पर ही महावीर महतो ने पैसे देने के लिए गुप्तेश्वर पांडे को जैनामोड़ फोर लेन बुलाया था. तय जगह पर जब एएसआई गुप्तेश्वर पांडे पहुंचा तो घात लगाए बैठे एसीबी के अधिकारी सादे लिबास में वहीं छिपे हुए थे.

महावीर महतो ने जैसे ही गुप्तेश्वर पांडे के हाथ में तीन हजार रुपए थमाए और एसआई रुपए गिनने लगे इसी बीच एसीबी अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा. एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर पांडे को 3000 घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपित गुप्तेश्वर पांडे के खिलाफ जरीडीह बिजली विभाग के एक कर्मी महावीर महतो ने एक पुराने केस में केस डायरी लिखने के नाम पर तीन हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी. इसके बाद ही पूरे मामले की जांच पड़ताल और सत्यापन के बाद एसीबी ने एसआई गुप्तेश्वर पांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है.

धनबाद: बिजली विभाग के ड्राइवर की शिकायत पर धनबाद एसीबी की टीम ने बोकारो जरीडीह थाना के एएसआई को तीन हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. शिकायतकर्ता महावीर महतो जरीडीह बिजली विभाग में कार्यरत हैं और बिजली चोरी से संबंधित एक मामले में महावीर महतो भी आरोपी है. इस कांड में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य आरोपी भी थे. इसी मामले में केस डायरी लिखने के लिए एसआई गुप्तेश्वर पांडे ने महावीर महतो से तीन हजार रुपये मांगे थे.

ये भी पढ़ें: SDPO का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई



महावीर महतो ने इसकी शिकायत तीन दिन पहले ही एसीबी से की थी. इसके बाद एसीबी ने एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और एसीबी के बुने जाल में एएसआई गुप्तेश्वर पांडे फंस गए. एसीबी अधिकारियों के कहने पर ही महावीर महतो ने पैसे देने के लिए गुप्तेश्वर पांडे को जैनामोड़ फोर लेन बुलाया था. तय जगह पर जब एएसआई गुप्तेश्वर पांडे पहुंचा तो घात लगाए बैठे एसीबी के अधिकारी सादे लिबास में वहीं छिपे हुए थे.

महावीर महतो ने जैसे ही गुप्तेश्वर पांडे के हाथ में तीन हजार रुपए थमाए और एसआई रुपए गिनने लगे इसी बीच एसीबी अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा. एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर पांडे को 3000 घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपित गुप्तेश्वर पांडे के खिलाफ जरीडीह बिजली विभाग के एक कर्मी महावीर महतो ने एक पुराने केस में केस डायरी लिखने के नाम पर तीन हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी. इसके बाद ही पूरे मामले की जांच पड़ताल और सत्यापन के बाद एसीबी ने एसआई गुप्तेश्वर पांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.