धनबाद: देश भर में हुए लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों को कोई खाने पीने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए कई संस्था जरूरतमदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहें हैं. इसी क्रम में आर्ट ऑफ लिविंग और ऑल नोबेलिएन्स एल्युमिनी एसोसिएशन धनबाद चैप्टर के सदस्यों ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 400 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. सदस्यों ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को लॉकडाउन और सोसल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराते नजर आए.
ये भी देखें- विधायक ने प्रवासी मजदूरों की सहायता को लेकर उठाया सवाल, कहा- दिल्ली और बिहार सरकार से सीखे अधिकारी
संस्था के सदस्य मयंक सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का देश के हर लोगों को पालन करना बेहद जरूरी है. लॉकडाउन का पालन कर ही इस देश को कोरोना से मुक्ति दिला सकते हैं. गरीब तबके के लोगों को खाने पीने में परेशानी ना हो इसके लिए हमारी संस्था लगातार प्रयासरत है. अन्य सामाजिक संगठन भी इस नेक कार्य को करने में जुटे हैं.