ETV Bharat / city

धनबादः रेलवे के निजीकरण के विरोध में एलआरसा का प्रदर्शन, श्रम विरोधी कानून वापस लेने की भी की मांग - ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन

धनबाद रेलमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन स्थित क्रू लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान रेल कर्मियों ने अपनी सभी मांगों को प्रशासन के सामने रखा.

All India Loco Running Staff Association protests in Dhanbad
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:18 PM IST

धनबादः रेलमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन स्थित क्रू लॉबी में रविवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें-भूख से मौत मामले पर बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना, घांसी परिवारों को सरकारी सहायता देने की मांग की

रेल कर्मियों की मांग

इस दौरान मजदूर विरोधी और श्रम विरोधी कानून में बदलाव वापस लेने, रेलवे कर्मचारियों को कोविड-19 की सुरक्षा से दिए गए प्रोटोकाल के तरह सुरक्षा देना सुनिश्चित करने, रनिंग कर्मचारियों की ड्यूटी साइन ऑन से साइन ऑफ तक 10 घंटे से कम करने, 18 माह के DA फ्रीज के आदेश को वापस लेने, आरएसी 1980 के तहत किलोमीटर करने, एएलपी को हाई डिस्टिंक्ट लेवेल एल 6 में रखने, 2016 के पहले रिटायर्ड रनिंग स्टॉफ के पेंशन विसंगति को दूर करने, एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने, लगातार 2 रात से अधिक ड्यूटी नहीं करवाने, अलारसा को मान्यता देने, बिना गार्ड के ( ब्रेक में इओटीटी लगाकर) असुरक्षित कार्य लेना बंद करने, सुरक्षित परिचालन के लिए लोको पायलट कोचिंग से मालगाड़ी चलवाना बंद करने सहित कई मुद्दों को समाप्त करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किया गया.

इस मौके पर संजय कुमार, विवेक कुमार, एस के सिंह, आरके प्रजापति, एके सिंह, एके सिन्हा, डीके सहनी, अजित कुमार, मुकेश, परमानन्द, आर के गुप्ता प्रफुल्ल, दिलीप, बबलू, ऋतु रंजन आदि उपस्थित थे.

धनबादः रेलमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन स्थित क्रू लॉबी में रविवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें-भूख से मौत मामले पर बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना, घांसी परिवारों को सरकारी सहायता देने की मांग की

रेल कर्मियों की मांग

इस दौरान मजदूर विरोधी और श्रम विरोधी कानून में बदलाव वापस लेने, रेलवे कर्मचारियों को कोविड-19 की सुरक्षा से दिए गए प्रोटोकाल के तरह सुरक्षा देना सुनिश्चित करने, रनिंग कर्मचारियों की ड्यूटी साइन ऑन से साइन ऑफ तक 10 घंटे से कम करने, 18 माह के DA फ्रीज के आदेश को वापस लेने, आरएसी 1980 के तहत किलोमीटर करने, एएलपी को हाई डिस्टिंक्ट लेवेल एल 6 में रखने, 2016 के पहले रिटायर्ड रनिंग स्टॉफ के पेंशन विसंगति को दूर करने, एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने, लगातार 2 रात से अधिक ड्यूटी नहीं करवाने, अलारसा को मान्यता देने, बिना गार्ड के ( ब्रेक में इओटीटी लगाकर) असुरक्षित कार्य लेना बंद करने, सुरक्षित परिचालन के लिए लोको पायलट कोचिंग से मालगाड़ी चलवाना बंद करने सहित कई मुद्दों को समाप्त करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किया गया.

इस मौके पर संजय कुमार, विवेक कुमार, एस के सिंह, आरके प्रजापति, एके सिंह, एके सिन्हा, डीके सहनी, अजित कुमार, मुकेश, परमानन्द, आर के गुप्ता प्रफुल्ल, दिलीप, बबलू, ऋतु रंजन आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.