धनबादः सिन्दरी स्थित हर्ल एफसीआइ में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. सोमवार को हर्ल में नियोजन की मांग को लेकर घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर स्थानीय लोगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हर्ल में शीघ्र स्थानीय लोगों को नियोजित नहीं किया जाता है तो पूर्ण नग्न प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ेंःधनबादः स्वास्थ्य और शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए हर्ल ने बढ़ाया कदम, करोड़ों रुपये देने का लिया संकल्प
प्रदर्शन में सिन्दरी हर्ल के समीप रहने वाले दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे. इन प्रदर्शनकारियों ने हर्ल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नियोजन करने की मांग की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बबलू महतो ने कहा कि नियोजन को लेकर श्रम अधीक्षक, लेबर ऑफिसर, हर्ल, एफसीआइ प्रबंधन कई बार वार्ता की गई. वार्ता के दौरान नियोजन करने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अब हर्ल में उत्पादन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के बाद प्रबंधन हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो पूर्ण नग्न प्रदर्शन करेंगे.