धनबाद: जिले के झरिया को-ऑपरेटिव बैंक में ऋण घोटाले में हुई लूट में धनबाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 2.5 करोड़ ऋण घोटाले में बंदरबांट हुई थी, जिसके बाद 2013 में मामला धनबाद एसीबी को सौंपा गया था.
धनबाद एसीबी की टीम ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक सखीचंद महतो और तत्कालीन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) घनश्याम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. घनश्याम मंडल फिलहाल गुमला में पदस्थापित हैं और छुट्टी में वह धनबाद अपने घर आए हुए थे, जिसके बाद एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पक्षी चंद महतो को जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने कार्यालय ले गई और पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पैक्स गबन मामले में नियमों की अनदेखी कर राशि की बंदरबांट हुई थी जिस मामले में कुल 9 लोग नामजद आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से 7 को न्यायालय से जमानत मिल चुकी थी जबकि 2 लोग फरार चल रहे थे. पैक्स से ऐसे लोगों को भी लोन दिया गया था जो पैक्स के मेंबर भी नहीं थे. इन मामलों में एफआईआर के बाद 2013 में जांच एसीबी को सौंपी गई थी.