ETV Bharat / city

को-ऑपरेटिव बैंक ऋण घोटाले में एसीबी की कार्रवाई, फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

धनबाद में झरिया को-ऑपरेटिव बैंक में ऋण घोटाले में धनबाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 2013 में यह मामला धनबाद एसीबी को सौंपा गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

ACB action on co-operative bank loan scam in dhanbad
घोटाले में एसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:54 AM IST

धनबाद: जिले के झरिया को-ऑपरेटिव बैंक में ऋण घोटाले में हुई लूट में धनबाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 2.5 करोड़ ऋण घोटाले में बंदरबांट हुई थी, जिसके बाद 2013 में मामला धनबाद एसीबी को सौंपा गया था.

धनबाद एसीबी की टीम ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक सखीचंद महतो और तत्कालीन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) घनश्याम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. घनश्याम मंडल फिलहाल गुमला में पदस्थापित हैं और छुट्टी में वह धनबाद अपने घर आए हुए थे, जिसके बाद एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पक्षी चंद महतो को जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने कार्यालय ले गई और पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु से लौटी चाईबासा की 24 लड़कियों को झारखंड में मिलेगी नौकरी, मंगलवार को हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र

जानकारी के अनुसार, पैक्स गबन मामले में नियमों की अनदेखी कर राशि की बंदरबांट हुई थी जिस मामले में कुल 9 लोग नामजद आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से 7 को न्यायालय से जमानत मिल चुकी थी जबकि 2 लोग फरार चल रहे थे. पैक्स से ऐसे लोगों को भी लोन दिया गया था जो पैक्स के मेंबर भी नहीं थे. इन मामलों में एफआईआर के बाद 2013 में जांच एसीबी को सौंपी गई थी.

धनबाद: जिले के झरिया को-ऑपरेटिव बैंक में ऋण घोटाले में हुई लूट में धनबाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 2.5 करोड़ ऋण घोटाले में बंदरबांट हुई थी, जिसके बाद 2013 में मामला धनबाद एसीबी को सौंपा गया था.

धनबाद एसीबी की टीम ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक सखीचंद महतो और तत्कालीन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) घनश्याम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. घनश्याम मंडल फिलहाल गुमला में पदस्थापित हैं और छुट्टी में वह धनबाद अपने घर आए हुए थे, जिसके बाद एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पक्षी चंद महतो को जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने कार्यालय ले गई और पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु से लौटी चाईबासा की 24 लड़कियों को झारखंड में मिलेगी नौकरी, मंगलवार को हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र

जानकारी के अनुसार, पैक्स गबन मामले में नियमों की अनदेखी कर राशि की बंदरबांट हुई थी जिस मामले में कुल 9 लोग नामजद आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से 7 को न्यायालय से जमानत मिल चुकी थी जबकि 2 लोग फरार चल रहे थे. पैक्स से ऐसे लोगों को भी लोन दिया गया था जो पैक्स के मेंबर भी नहीं थे. इन मामलों में एफआईआर के बाद 2013 में जांच एसीबी को सौंपी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.