धनबाद: कोयलांचल में स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचे छात्र-छात्राओं पर शुक्रवार को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने धनबाद बंद का आह्वान किया है. छात्र-छात्राएं बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हुए हैं और सड़क पर मार्च निकाल रहे हैं. इस दौरान जुलूस की शक्ल में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर सड़क के बीचोंबीच धरना दिया. जहां प्रशासन के मनमानी रवैया और बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सड़क पर धरना कार्यक्रम के दौरान कई अभिभावक भी उनका सहयोग करते देखे गए.
ये भी पढ़ें- महिला पुलिस के होते हुए SDM ने छात्राओं पर कैसे बरसाई लाठी? स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई
छात्र नेताओं ने बताया कि उनका आंदोलन (ABVP protest in dhanbad)पूर्ण रूप से अहिंसात्मक तरीके से आयोजित किया जा रहा है. अगर पुलिस और जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की दमनात्मक कार्रवाई छात्रों पर की तो परिणाम बहुत बुरा होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
आरोपियों के निलंबन की मांग
दरअसल, शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कई छात्राओं को बर्बरता पूर्वक पीटा था. जिसमें कई छात्रा और छात्र घायल भी हुए थे. घटना की चौतरफा निंदा हुई. लाठीचार्ज के आरोपियों के निलंबन को मांग को लेकर धनबाद बंद का आह्वान किया गया है.
फोर्स तैनात
वहीं, इस धरना में छात्र-छात्राओं की ओर से कोई उपद्रव न मचाया जाए, इसको लेकर धनबाद पुलिस ने घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. लाठी पार्टी को भी तैनात किया गया है. पुलिसकर्मियों में भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल है. फिलहाल आंदोलन जारी है लेकिन आंदोलन के दौरान अगर कोई अन्य छात्र संगठन आएंगे तो हुजूम और बढ़ेगा.