ETV Bharat / city

धनबाद में अमन सिंह गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार, कार के शो रूम में की थी बममाजी - धनबाद में अमन सिंह गैंग

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जूही मोटर्स (Juhi Motors) में अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अमन सिंह गैंग के बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 7:47 PM IST

धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के ठीक बगल में 27 सितंबर को एक कार के शो रूम (जूही मोटर्स) (Juhi Motors) में अपराधियों ने बमबाजी की थी. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अमन सिंह गैंग के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार सुतली बम और जिंदा कारतूस समेत एक लाख रुपये नगद, 7 मोबाइल, एक बाइक और एक कार बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े शोरूम पर की बमबाजी

एसएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शो रूम में हुई बमबाजी की घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई. टीम ने झरीया के भागबन्ध में छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में एक यूपी और एक बिहार का रहने वाला है. वहीं अन्य अपराधी स्थानीय हैं, जो अमन सिंह के लिए भी काम करता है. उन्होंने बताया कि लगातार ये लोग कोयलांचल में व्यापारियों को फोन कर धमकी देते थे. सभी अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि धनबाद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.

देखें पूरी खबर

एसएसपी की लोगों से अपील


संजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि अगर अपराधी इंटरनेशनल कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या कॉल, या फिर किसी अन्य प्रकार का भी कॉल करते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके.

धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के ठीक बगल में 27 सितंबर को एक कार के शो रूम (जूही मोटर्स) (Juhi Motors) में अपराधियों ने बमबाजी की थी. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अमन सिंह गैंग के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार सुतली बम और जिंदा कारतूस समेत एक लाख रुपये नगद, 7 मोबाइल, एक बाइक और एक कार बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े शोरूम पर की बमबाजी

एसएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शो रूम में हुई बमबाजी की घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई. टीम ने झरीया के भागबन्ध में छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में एक यूपी और एक बिहार का रहने वाला है. वहीं अन्य अपराधी स्थानीय हैं, जो अमन सिंह के लिए भी काम करता है. उन्होंने बताया कि लगातार ये लोग कोयलांचल में व्यापारियों को फोन कर धमकी देते थे. सभी अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि धनबाद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.

देखें पूरी खबर

एसएसपी की लोगों से अपील


संजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि अगर अपराधी इंटरनेशनल कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या कॉल, या फिर किसी अन्य प्रकार का भी कॉल करते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके.

Last Updated : Oct 5, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.