धनबाद: साइबर थाना की पुलिस ने भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाल के दास टोला में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यहां झूमा देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में ये चारों मिलकर ठगी का धंधा चला रहे थे. कई मोबाइल सीम कार्ड एटीएम के साथ नकदी भी इनके पास पुलिस ने बरामद किया है.
साइबर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनीश राज के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अनोज दास, पवन दास, निखिल दास और रोहित दास को पुलिस उठाकर थाना लाई. इनके पास से बरामद मोबाइल से साइबर ठगी की बातें सामने आई. बरामद साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के बाद सभी ने अपना गुनाह स्वीकार किया. इसके साथ ही अन्य लोगों के नाम के भी खुलासे हुए, जो इनके साथ ठगी में शामिल थे.
ये भी पढे़ं: चाईबासा: नक्सली के नाम पर रिटायर्ड टीचर से मांगी 15 लाख की लेवी, 5 बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ कि चारों को एक व्यक्ति के द्वारा सिम उपलब्ध कराया जाता था. वह सिम कार्ड किसी अन्य व्यक्ति के नाम से निर्गत किया जाता था. बारी-बारी से चारों मिलकर भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड नंबर, कस्टमर नंबर, सीवीवी, जन्मतिथि, आधार, पैन कार्ड नंबर जैसी जरूरी जानकारी लेकर उनके खाता से ऑनलाइन निकासी कर लेते थे. पीड़ित व्यक्ति ज्यादा भोला होता था तो उसका इंटरनेट बैंकिंग भी चालू करवा दिया जाता था, जिसमें निकासी कर अनजान
खाता में रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते थे. ये सभी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं से ग्रेजुएशन है. इनमे से अनोज दास पूर्व में साइबर क्राइम के मामले में जेल भी जा चुका है. इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 15 हजार नकद और एक एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है.