ETV Bharat / city

बस के जरिए 32 प्रवासियों को भेजा गया यूपी, जिला प्रशासन को कहा- THANK YOU - धनबाद जिला प्रशासन ने यूपी के प्रवासियों की मदद की

धनबाद से यूपी के 32 मजदूरों को बस के जरीए रवाना कर दिया गया है. इन सभी को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. कई लोगों को पहले ही भेज दिया गया जबकि अब भी 40 प्रवासी धनबाद में फंसे हैं. यूपी के लिए रवाना होने से पहले प्रवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद किया.

32 migrants sent to UP
धनबाद से यूपी भेजे गए प्रवासी
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:33 AM IST

धनबादः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहनेवाले 32 प्रवासियों को धनबाद से बस के जरिए उन्हें पैतृक आवास भेजा गया है. इन सभी को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. प्रवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें- बाबनगरी में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 115

सदर अस्पताल में क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद 24 अप्रैल को कुल 78 लोगों को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. जिसमें महुदा के रहने वाले छह लोगों को पूर्व में ही उनके गांव भेज दिया गया था. इनमें बचे 72 में से 32 लोग उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहनेवाले बच गए थे. उन 32 लोगों को भी बस के जरिए रवाना कर दिया गया है जिनमें करीब 40 लोग और धनबाद में फंसे हैं. इनमें से चार लोग जम्मू काश्मीर और केरल के रहनेवाले बताए जाते हैं, जबकि करीब 36 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शीदाबाद के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. इन सभी को भी भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

धनबादः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहनेवाले 32 प्रवासियों को धनबाद से बस के जरिए उन्हें पैतृक आवास भेजा गया है. इन सभी को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. प्रवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें- बाबनगरी में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 115

सदर अस्पताल में क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद 24 अप्रैल को कुल 78 लोगों को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. जिसमें महुदा के रहने वाले छह लोगों को पूर्व में ही उनके गांव भेज दिया गया था. इनमें बचे 72 में से 32 लोग उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहनेवाले बच गए थे. उन 32 लोगों को भी बस के जरिए रवाना कर दिया गया है जिनमें करीब 40 लोग और धनबाद में फंसे हैं. इनमें से चार लोग जम्मू काश्मीर और केरल के रहनेवाले बताए जाते हैं, जबकि करीब 36 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शीदाबाद के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. इन सभी को भी भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.