धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आईटीआई भेलाटांड के पास का है. तीन अज्ञात अपराधियों ने बड़ा अम्बोना ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विष्णुपद कुंभकार को पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. संचालक का मोबाइल छीनकर अपराधियों ने फेंक दिया.
संचालक ने घटना की सूचना एसबीआई शाखा देवली में आकर दी. शाखा प्रबंधक ने मामले की सूचना गोविंदपुर थाना की पुलिस को दी, डीएसपी सरिता मुर्मू और थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस की तरफ से कुछ स्थानों पर छापेमारी भी की गई. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
ये भी पढ़ें- गांजा तस्करी प्रकरण, गोड्डा के पूर्व एसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा
बताया जा रहा है कि ग्राहक सेवा के केंद्र संचालक विष्णुपद कुंभकार हर दिन की तरह ही मंगलवार को भी एसबीआई देवली शाखा से 25 हजार रु की निकासी की थी. इसके अलावे उनके पास 75 हजार रु और थे, वह बाइक पर सवार होकर बड़ा अम्बोना ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. इस दौरान आईटीआई मोड़ के पास पहले घात लगाए दो अपराधी डंडा लेकर खड़े हो गए. पीछे से बाइक पर सवार अपराधी ने सिर पर पिस्टल सटा दी, विष्णुपद से एक लाख रुपए लेकर बाइक पर सवार होकर तीनों अपराधी फरार हो गए.