देवघर: नगर थाना अंतर्गत सत्संग के पीएल अग्रवाल बिल्डिंग में कोलकाता के 24 प्रगणा से आए एक मरीज ने आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि 35 वर्ष तापस मैती नाम का एक शख्स पिछले 22 मई को इलाज के लिए देवघर आया था. जिसे डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया था.
दांत दर्द से था परेशान
वहीं, इनके परिजनों की माने तो दांत दर्द से काफी दिनों से परेशान रहता था. जिस कारण देवघर इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन उसने बिल्डिंग के कमरा नंबर 101 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार ने खड़े टेलर में मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर
फांसी लगाकर आत्महत्या
बहरहाल, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर मदन कुमार ठाकुर दल बल के साथ पहुंच लाश को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि साफ तौर पर पाया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. जांच में बताया गया कि कई दिनों से वो दांत दर्द से परेशान था, जिस कारण आत्महत्या कर ली.