देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के दोयम तेलियाडीह में एक 12 वर्षीय विक्रम हाजरा नाम के लड़के का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसा या हत्या ?
जानकारी के मुताबिक, गांव के ही दो लोग उसे बुलाकर ले गए थे. बुधवार दोपहर डहुआ जंगल में शव होने की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे. सूत्रों की मानें तो अवैध बालू उठाव में विक्रम हाजरा ट्रैक्टर की ट्रॉली की चपेट में आने से मौत की बात बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- छोटे शहरों में गरीब भी सस्ते किराए के मकान ले सकेंगे, राज्य सरकारों को करनी होगी मदद
पुलिस कर रही जांच
मौत के बाद शव को छिपाने के नियत से जंगल में फेंक दिया गया है. बहरहाल, विक्रम के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, सारवां पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.