देवघर: गोड्डा संसदीय सीट से महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव के खिलाफ दर्ज किए गए यौन उत्पीड़न मामले के बाद संताल की सियासत में भूचाल आ गया है. एक तरफ बीजेपी इस मामले को चुनावी सरजमीं में भुनाने में जुटी है, तो दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
प्रदीप यादव पर लगे संगीन आरोप के बाद महागठबंधन की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने देवघर पुलिस कप्तान नरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. मामले में शिकायतकर्ता को कठघरे में खड़ा करते हुए जेवीएम गोड्डा लोकसभा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बीती 20 अप्रैल को मोहनपुर में सभा के दौरान ही मंच पर कुर्सी को लेकर कुछ बात हुई थी. इसके बाद महिला ने जेवीएम प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया.
इसके बाद उक्त महिला ने अचानक देवघर महिला थाना में प्रदीप यादव के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले को लेकर एसपी से मिलने वाले महागठबंधन के प्रतिनिधियों में झारखंड सरकार में मंत्री रहे आरजेडी के सुरेश पासवान, जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी और देवघर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नम संजय समेत महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहे. वहीं, पुलिस कप्तान ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. संबंधित होटल को भी सील किया गया है. जरूरत पड़ने पर फॉरेंसिक जांच कर कार्रवाई की जाएगी.