ETV Bharat / city

मधुपुर उपचुनावः JMM-BJP में सीधी टक्कर, जानिए इस सीट पर किसका रहा है दबदबा

मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशकों से झामुमो और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है. इस बार भी दोनों के बीच कड़े मुकाबले की संभावना बनी हुई है. झामुमो की तरफ से हफीजुल हसन इस सीट के प्रत्याशी हैं, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह हैं.

straight fight between Hafizul Hasan and Ganga Narayan Singh in Madhupur by-election
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:55 PM IST

देवघरः मधुपुर विधानसभा सीट पर जेएमएम और हाजी हुसैन अंसारी का काफी दबदबा है. साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की थी. हेमंत सरकार में वो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद वो ठीक भी हो गए थे. 3 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया था, उसके बाद से यह सीट खाली है. इस बार मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र और पर्यटन मंत्री और हफीजुल हसन झामुमो के प्रत्याशी हैं. भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि मधुपुर में बीजेपी का परचम बुलंद करने वाले राज पालिवार को इस बार टिकट से महरूम रखा. भाजपा ने पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे आजसू उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

straight fight between Hafizul Hasan and Ganga Narayan Singh in Madhupur by-election
चुनावी इतिहास

ये भी पढ़ें-मधुपुर का महामुकाबलाः जारी है वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 35.61 प्रतिशत मतदान

1990 के बाद यहां नहीं जीती कांग्रेस

साल1990 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस को कभी जीत नहीं मिली. 1995 में झामुमो के टिकट पर हाजी हुसैन अंसारी चुनाव लड़े और हैट्रिक लगा चुके कृष्णा नंद झा को हरा दिया. साल 2000 में हाजी हुसैन अंसारी ने दूसरी बार जीत हासिल की. साल 2005 से राज पलिवार और हाजी हुसैन अंसारी बारी-बारी से जीतते-हारते रहे.

झामुमो-भाजपा के बीच टक्कर

झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशक से झामुमो-भाजपा के बीच ही टक्कर होती रही है. 2019 के चुनाव में मधुपुर सीट से मैदान में कुल 13 प्रत्याशी उतरे. जिनमें से आजसू पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे गंगा नारायण राय ने 45 हजार 620 वोट बटोर कर बीजेपी की जीत की राह में रोड़े अटका दिए.

देवघरः मधुपुर विधानसभा सीट पर जेएमएम और हाजी हुसैन अंसारी का काफी दबदबा है. साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की थी. हेमंत सरकार में वो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद वो ठीक भी हो गए थे. 3 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया था, उसके बाद से यह सीट खाली है. इस बार मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र और पर्यटन मंत्री और हफीजुल हसन झामुमो के प्रत्याशी हैं. भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि मधुपुर में बीजेपी का परचम बुलंद करने वाले राज पालिवार को इस बार टिकट से महरूम रखा. भाजपा ने पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे आजसू उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

straight fight between Hafizul Hasan and Ganga Narayan Singh in Madhupur by-election
चुनावी इतिहास

ये भी पढ़ें-मधुपुर का महामुकाबलाः जारी है वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 35.61 प्रतिशत मतदान

1990 के बाद यहां नहीं जीती कांग्रेस

साल1990 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस को कभी जीत नहीं मिली. 1995 में झामुमो के टिकट पर हाजी हुसैन अंसारी चुनाव लड़े और हैट्रिक लगा चुके कृष्णा नंद झा को हरा दिया. साल 2000 में हाजी हुसैन अंसारी ने दूसरी बार जीत हासिल की. साल 2005 से राज पलिवार और हाजी हुसैन अंसारी बारी-बारी से जीतते-हारते रहे.

झामुमो-भाजपा के बीच टक्कर

झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशक से झामुमो-भाजपा के बीच ही टक्कर होती रही है. 2019 के चुनाव में मधुपुर सीट से मैदान में कुल 13 प्रत्याशी उतरे. जिनमें से आजसू पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे गंगा नारायण राय ने 45 हजार 620 वोट बटोर कर बीजेपी की जीत की राह में रोड़े अटका दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.