देवघर: सड़क मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग से लाखों लोग रोजाना देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा रेल मार्ग से यात्री देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में रेल मार्ग से आने वाले यात्री सबसे पहले जसीडीह स्टेशन पहुंचते हैं. जिसके बाद अन्य साधनों के माध्यम से देवघर के बाबा मंदिर और अन्य पर्यटक स्थल जाते हैं, जिसका सबसे बड़ा केंद्र जसीडीह जंक्शन है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: रेल सफर में यात्रियों में आई कमी, यात्री कैंसिल करवा रहे हैं टिकट
देवघर में बंगाल से लेकर दिल्ली तक के यात्री पहुंचते हैं. वहीं, कोरोना वायरस का खौफ लोगों में जरूर दिखता है. इसे लेकर रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तत्पर है. प्रशासन स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. सफाई कर्मियों को साफ-सफाई में लगाए रखा गया है और बैनर, पोस्टर, अनाउंसमेंट, टीवी के जरिए भी स्टोशन प्रबंधन लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार का इंफेक्शन लोगों में न हो साथ ही वैसे जगहों पर जहां गंदगी है वहां पर दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.
बहरहाल, कोरोना का खौफ जसीडीह स्टेशन पर भी देखा जा रहा है. जहां यात्री मास्क लगाए जरूर दिख रहे हैं. वहीं, यात्री खुद का भी ख्याल रख रहे हैं. कुल मिलाकर जहां स्टेशन प्रबंधक साफ-सफाई पर खासा ध्यान दे रहे हैं, वहीं यात्री भी खुद की सुरक्षा के लिए मास्क और लोगों से दूरी बनाए हुए हैं.