देवघरः आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जनमदिन है. ऐसे में देश के कोने-कोने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में जश्न मना रहे हैं. इसी सिलसिले में आज देवघर के बाबा मंदिर में झारखंड के पूर्व मंत्री और वर्तमान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजपालिवार ने रुद्राभिषेक का आयोजन किया. इस दौरान बाबा मंदिर के पुरोहितों ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक कर पीएम के दीर्घायु की कामना की.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, सेवा सप्ताह के रूप में मना रही पार्टी
इस मौके पर दर्जनों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बहरहाल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जहां आज पूर्व मंत्री राजपालिवार की ओर से रुद्राभिषेक कराया गया, वहीं बाबा मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों के बीच अनाज दान भी किया गया. राजपालिवार ने कहा कि जिस प्रकार देश में मोदी जी का डंका बजा है ऐसे में बाबा बैद्यनाथ से यही कामना करते हैं कि अब देश के प्रधानमंत्री सदैव मोदी जी रहे और बाबा बैद्यनाथ उन्हें दीर्घायु दे.