देवघर: जिले के मोहनपुर इलाके के रमजोरिया के पास सुबह एक सड़क हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे हो गई.
बताया जा रहा है कि, मृतक मोहनपुर थाना इलाके के बसबुटिया गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजनों की मानें तो दोनों अपने घर से मोहनपुर की तरफ मोटरसाइकिल में सवार होकर निकले थे. लेकिन वापस लौटते वक्त मोटरसाइकिल की बस से जबरदस्त टक्कर हो गई.
दोनों मृतकों में से एक कि उम्र 19 साल और दूसरे की उम्र 21 साल थी. फिलहाल मौके पर पहुंची मोहनपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार करके मामले की तफ्तीश कर रही है.