देवघरः त्रिकूट रोपवे पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. तीन दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑफरेशन खत्म हो गया है. अब रोपवे पर कोई नहीं फंसा हुआ है. आज 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि बचाव अभियान के दौरान गिरने से एक महिला की मौत हो गई. सोमवार को 32 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था और आज भी 14 लोगों को निकाला गया. पूरे ऑपरेशन के दौरान 46 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिसमें गरूड़ कमांडो का एक जवान भी शामिल है. जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई. एयर फोर्स, एनडीआरएफ संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में भरपूर मदद की.
महिला की हुई मौत: रेस्क्यू जब फाइनल स्टेज पर था उसी वक्त एक दुखद घटना घटी. देवघर की रहने वाली एक साठ साल की महिला को एयरलिफ्ट किया जा रहा था. उसी वक्त रोपवे में रस्सी फंस गया, जिसकी बजह से चौपर खतरे में आ गया. पायलट ने जर्क देकर फंसे हुए रस्सी को सीधा करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और इसी दौरान रस्सी टूट गई और महिला खाई में जा गिरी. आपको बता दें कि उस महिला की बेटी और दामाद दो दिन से यहीं पर जमे हुए थे. हादसे के बाद अर्चना नाम कि महिला की बेटी रोते हुए यहां की व्यवस्था को कोसती रही.
सोमवार को भी गिरने से हुई थी एक व्यक्ति की मौत: सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ट्रॉली से जब व्यक्ति को निकालकर सेना के हेलीकॉफ्टर पर लाया जा रहा था उस वक्त उसका सेफ्टी बेल्ट खुल गया और वह नीचे गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, देवघर विधायक नारायण दास, देवघर के डीसी और एसपी समेत आपदा प्रबंधन विभाग के कई अधिकारी अभी भी मौके पर कैंप कर रहे हैं. घटनास्थल पर सेना, आईटीबीपी के जवान और एनडीआरएफ टीम भी मौजूद है.