देवघर: हावड़ा पटना मुख्य रेलखंड के बड़हिया स्टेशन पर 27 घंटो से रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन से देवघर के जसीडीह स्टेशन पर यात्री परेशान रहे. ट्रेनों का परिचालन ठप होने से कई यात्री पूरी रात स्टेशन पर ही फंसे रहे. परेशान यात्रियों ने जल्द से जल्द इस समस्या से समाधान दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:- बिहार: नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल परिचालन बाधित, बड़हिया स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रद्द
27 घंटों से चल रहा है आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर आंदोलन की वजह से हावड़ा दिल्ली मैन रूट लाइन पूरी तरह से बाधित हो चुका है. जानकारी के अनुसार कोरोना काल में बड़हिया स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेनों का ठहराव को खत्म कर दिया गया था. जिसमें हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. वहीं जब कोरोना काल खत्म होने के बाद भी हटिया पटना एक्सप्रेस का ठहराव बरहिया स्टेशन पर ठहराव शुरू नहीं किया गया है. इसी वजह से गुस्साए लोगों ने 27 घंटे से हावड़ा दिल्ली मेन रूट को जाम कर दिया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी: रेलवे ने पटना-झाझा मेमू, पटना-पाटलिपुत्र मेमू, पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू, झाझा-पटना मेमू, पटना-झाझा मेमू, पटना-किऊल मेमू, सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस, कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस, जसीडीह-पटना एक्सप्रेस को 22 मई को रद्द कर दिया. 23 मई को जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस, किउल-पटना 03267, किउल-मोकामा 03209, मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल 03572 को रद्द किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 9264444935, 7759070004 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल 25 जुलाई को भी इन्होंने भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण और पुराने रूट को करीब 11 घंटे तक बाधित करके रखा था.