देवघरः देवघर एयरपोर्ट का उद्धघाटन 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी देवघर पहुंचेंगे तो बाबा भोले नाथ का दर्शन और पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ेंः देवघर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, अगले महीने पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
उद्घाटन समारोह की तैयारियों की देखरेख स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे कर रहे हैं. इसको लेकर देवघर में कैंप किये हुये हैं. वे लगातार अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि उद्घाटन समारोह में करीब एक लाख की भीड़ जमा होने की संभावना है. संभावित भीड़ को देखते हुये तैयारी की जा रही है. वहीं, इंडिगो ने देवघर एयरपोर्ट से सेवा शुरू करने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है. देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता की नॉन स्टॉप फ्लाई सेवा शुरू की जाएगी, जिसका किराया 3231 रखा गया है.
टेक्निकल ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही तमाम मानकों पर जांच-पड़ताल कर ली गई है. अब उद्घाटन का इंतजार है. 12 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इससे पहले 12 जुलाई को देवघर और आसपास के जिलों के लोगों को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट की बड़ी सौगात देंगे. श्रवणी मेले से पहले राज्य के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे से घरेलू उड़ान की शुरुआत हो जाएगी.
एम्स का भी करेंगे उद्घाटनः देवघर एयरपोर्ट की विधिवत उद्घाटन करने के बाद देवघर एम्स का भी उद्घाटन करेंगे. अस्पताल में 250 बेड की सुविधा मुहैया कराई जायेगी. उद्घाटन को लेकर अस्पताल प्रबंधक की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मंदिर में 20 से 25 मिनट रहेंगे. प्रधानमंत्री प्रशासनिक भवन के रास्ते मंदिर में प्रदेश करेंगे, जहां शंखनाद से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद बाबा भोले नाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करेंगे. गर्भगृह मे प्रधानमंत्री के साथ पुश्तैनी पुरोहित के अलावा चार वैदिक पंडित, सरदार पंडा और आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर के लोगों से अपील की है कि पीएम मोदी के देवघर आगमन से एक दिन पहले 11 जुलाई की शाम अपने अपने घरों के बाहर कम से कम एक दीया अवश्य जलाएं. इसके अलावा टावर चौक से वीआईपी चौक तक करीब एक लाख दीया जलाया जायेगा.