ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए देवघर में तैयारी पूरी, 4 प्रखंडों में होगा मतदान - Kumaitha Stadium

देवघर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए तैयारी पूरी हो गई है. चार प्रखंडों में चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मियो को रवाना किया गया. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

panchayat-elections-in-deoghar
देवघर में चुनाव
author img

By

Published : May 23, 2022, 2:35 PM IST

देवघर: जिले में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सुबह से ही चार प्रखंडों में चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मियो को रवाना किया जा रहा है. मतदान कर्मियों को कुमैठा स्टेडियम से पोलिंग बूथों की ओर रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें:- साहिबगंज में हथियार के साथ चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद रेस हुआ प्रशासन

सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान: जिला के देवघर अनुमंडल मे दो प्रखंड सरवा और मधुपुर, जबकि मधुपुर अनुमंडल में मधुपुर और कोरों मे कुल 778 बूथ पर 61 पंचायतो के लिए कल सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इसके लिए कई मतदान दल और कई मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. देवघर जिले के मतदान केंद्र पर 3392 मतदान कर्मियों द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा.जिला उपायुक्त और एसपी दोनों ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

देवघर: जिले में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सुबह से ही चार प्रखंडों में चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मियो को रवाना किया जा रहा है. मतदान कर्मियों को कुमैठा स्टेडियम से पोलिंग बूथों की ओर रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें:- साहिबगंज में हथियार के साथ चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद रेस हुआ प्रशासन

सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान: जिला के देवघर अनुमंडल मे दो प्रखंड सरवा और मधुपुर, जबकि मधुपुर अनुमंडल में मधुपुर और कोरों मे कुल 778 बूथ पर 61 पंचायतो के लिए कल सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इसके लिए कई मतदान दल और कई मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. देवघर जिले के मतदान केंद्र पर 3392 मतदान कर्मियों द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा.जिला उपायुक्त और एसपी दोनों ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.