देवघरः शहर के नगर थाना क्षेत्र में हुए सीरियल लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से डकैती का सामान बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- गिरफ्त में इंटरनेट रंगदार 'मयंक', सुजीत सिन्हा के इशारे पर अमित चौधरी ही कारोबारियों को दे रहा था धमकी
देवघर के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपराधियों ने शहरी क्षेत्र में चार लूटकांड की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात हुई सीरियल लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले को एक ही गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस गैंग के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अपराधी अब भी फरार हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लूटा गयी बाइक, दो मोबाइल और कपड़ा दुकान से लूटे गए पैसों में 7 हजार 500 रुपया और वारदात के लिए इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि लूटी गई मोटरसाइकिल पुष्कर सिंह की निशानदेही पर हरिशरणम कुटिया के पास झाड़ी से बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार सुमित ठाकुर और पंकज कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
रविवार को प्रेस वार्ता कर देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात पहली वारदात जलसार चिल्ड्रेन पार्क के पास हंसमुख लाल की बाइक छीनकर अंजाम दिया गया. जिसमें 7-8 की संख्या में अपराधियों ने पीड़ित को बंदूक दिखाकर उसके साथ मारपीट की और बाइक छीन ली. दूसरी घटना में अपराधियों ने सुशांत कुमार के मोबाइल की छिनतई कर ली.
इसे भी पढ़ें- छोटे कद की थी प्रेमिकाः गांव वालों के चिढ़ाने पर प्रेमी ने कर दिया लड़की का कत्ल
इसके बाद तीसरी घटना में अपराधियों ने झौंसागढ़ी के बजरंग बली मंदिर के पास दुमका के अरुण कुमार से बंदूक का भय दिखाकर मोबाइल की छिनतई कर ली. चौथी घटना में शहर के कानू टोला में महेश्वर साह रेडिमेड कपड़ा दुकान से पिस्तौल का भय दिखाकर 40-45 हजार रुपये लूट लिए गए. एक ही दिन में महज एक घंटे के अंदर शहर में लूट की चार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ाकर देवघर के लोगों में डर का माहौल बना दिया.
इसके बाद सभी मामलों की जांच शुरू हुई. जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि यह सभी वारदात एक ही गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने लूट की इन वारदातों में शामिल बिलासी टाउन के सुमित ठाकुर उर्फ सुमित शांडिल्य, बावनबीघा के पुष्कर सिंह उर्फ रॉकी, सुभाष चौक के पास रहने वाले रोहन साह उर्फ सन्नी, स्टेशन रोड के रहने वाले सोनू क्षेत्री और बरमसिया के रहने वाले पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि राहुल कुमार, कौशल जायसवाल और अंकुश वात्स्यायन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.