देवघर: देवीपुर प्रखंड के पीराकट्टा गांव के दिनेश्वर मुर्मू नाम के पारा शिक्षक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. दिनेश्वर मुर्मू पनदनबोना स्कूल में कार्यरत थे.
तीन-चार महीने से नहीं मिला था वेतन
मृतक की बेटी संगीता मुर्मू ने बताया कि उनके पिता पिछले कई दिनों से पैसे को लेकर काफी परेशान थे. उन्हें तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला था. घर की माली हालत बहुत खराब हो गई थी.
पुलिस कर रही जांच
बेटी ने बताया कि पैसे नहीं रहने के कारण वे हमेशा परेशान रहते थे. जिस कारण वे तंग आकर कीटनाशक खा लिया और खुदकुशी कर ली. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस परिवार ने मनाई मकर संक्रांति, दही-चूड़ा और तिलकुट का लिया आनंद
हर संभव मदद का भरोसा
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम छा गया है. इधर, स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने मौके पर पहुंच परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया.