देवघर: कोविड 19 को लेकर बाबा मंदिर भले ही बंद है, लेकिन अब देवघर का प्रसाद घर बैठे श्रद्धालुओं को घर बैठे मिल जाएगा. दरअसल द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ के दर्शन से वंचित श्रद्धालुओं तक अब बाबा मंदिर प्रबंधन घर बैठे भोलेनाथ का प्रसाद पहुंचाने की तैयारी कर रहा है.
उपायुक्त नैंसी सहाय की माने तो इसके लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रसाद बुक करने का ऑप्शन दिया जाएगा. अलग-अलग छोटे बड़े पैकेट में बाबा का प्रसाद जैसे यहां का पेड़ा, बाबा भोले पर किया गया जलार्पण का नीर, बाबा मंदिर की आकृति बना सिक्का और बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग का मोमेंटो, माला सहित एक किट तैयार किया जाएगा जो अलग-अलग मूल्य के होंगे, जिसे तैयार कर दिया जाएगा.
ये भी देखें- झारखंड उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, अगले सप्ताह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि अनलॉक-1 में श्रद्धालु भले यहां नहीं पहुच पा रहे हैं, लेकिन बाबा का प्रसाद पाने का सौभाग्य उन्हें मिल सके. इसी उद्देश्य से इसकी तैयारी की जा रही है और जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी.