ETV Bharat / city

देवघरः फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने की युवक की हत्या - one person killed by criminals in deoghar

one person killed by criminals in deoghar
देवघर में अपराधियों ने की युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 1:40 PM IST

09:25 August 11

देवघरः फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने की युवक की हत्या

देखें पूरी खबर

देवघरः नगर थाना इलाके के सलोनाटांड़ से 7 अगस्त से ही लापता राहुल चौधरी नामक युवक का आज जसीडीह थाना क्षेत्र के गनजोरा के समीप डढ़वा नदी से शव पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार से वो लापता था. परिजनों को अपराधियों ने फिरौती के रूप में एक करोड़ की मांग की थी.  

परिजनों के जानकारी के मुताबिक राहुल चौधरी बीआईटी मेसरा रांची में पढ़ाई करता था. बीते 7 अगस्त को अपने दादी के घर जाने को कह कर घर से निकला था. जिसके बाद परिजनों को फोन कर कोरियर से कुछ सामान आने की सूचना पर घर वालों को ले लेने के लिए कहा. जिसके कुछ देर बाद से राहुल का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा काफी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चला.

दूसरे दिन यानी शनिवार 8 अगस्त को दिन के 12 बजे के आसपास किसी अनजान शख्स ने अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती देने के लिए फोन किया. पैसे देकर राहुल को ले जाने की बात कही और नहीं देने पर जान मारने की बात कही. जिसकी लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को दी गयी थी. वहीं परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसकी शादी भी कर दी गई थी. मगर आपसी संबंध ससुराल से ठीक नहीं चल रहा था और राहुल के ससुर अपनी बेटी को ले जाने की धमकी भी दिया करता था और अब लगता है कि राहुल की हत्या राहुल के ससुर ने ही की है.

09:25 August 11

देवघरः फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने की युवक की हत्या

देखें पूरी खबर

देवघरः नगर थाना इलाके के सलोनाटांड़ से 7 अगस्त से ही लापता राहुल चौधरी नामक युवक का आज जसीडीह थाना क्षेत्र के गनजोरा के समीप डढ़वा नदी से शव पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार से वो लापता था. परिजनों को अपराधियों ने फिरौती के रूप में एक करोड़ की मांग की थी.  

परिजनों के जानकारी के मुताबिक राहुल चौधरी बीआईटी मेसरा रांची में पढ़ाई करता था. बीते 7 अगस्त को अपने दादी के घर जाने को कह कर घर से निकला था. जिसके बाद परिजनों को फोन कर कोरियर से कुछ सामान आने की सूचना पर घर वालों को ले लेने के लिए कहा. जिसके कुछ देर बाद से राहुल का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा काफी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चला.

दूसरे दिन यानी शनिवार 8 अगस्त को दिन के 12 बजे के आसपास किसी अनजान शख्स ने अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती देने के लिए फोन किया. पैसे देकर राहुल को ले जाने की बात कही और नहीं देने पर जान मारने की बात कही. जिसकी लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को दी गयी थी. वहीं परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसकी शादी भी कर दी गई थी. मगर आपसी संबंध ससुराल से ठीक नहीं चल रहा था और राहुल के ससुर अपनी बेटी को ले जाने की धमकी भी दिया करता था और अब लगता है कि राहुल की हत्या राहुल के ससुर ने ही की है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 1:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.