देवघरः कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया में अहले सुबह ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में पप्पू सरदार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार रिखिया थाना क्षेत्र के नावाडीह के रहने वाले पप्पू सरदार नाम के व्यक्ति कटिया में फ्लावर मिल खोला था और अपने भांजे के साथ कटिया जाने के क्रम में एक दुकान पर रुका तभी पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने पप्पू सरदार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें पप्पू सरदार को गोली लग गई, उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल भांजे को बेहतर इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े- देवघर की दिव्यांग 'बसंती' कर रही है दिव्य काम, प्रकृति प्रेम की है अनोखी मिसाल
आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर भुरभुरा मोड़ पर रख आगजनी कर घंटों सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले को लेकर परिजनों ने कहा कि जमीन विवाद में हत्या की गई है. वहीं, देवघर पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि इस हत्या मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती दिख रही है.