देवघरः कोविड 19 जैसे महामारी को लेकर देश मे लॉकडाउन 2 की घोषणा के बाद सभी प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं. ऐसे में गरीब असहाय लोगों के बीच रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद सभी अपने-अपने घरों में सभी काम काज छोड़ कर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-देवघर: शिवगंगा का जल हुआ प्रदूषण मुक्त, लॉकडाउन के बाद भक्त लगाएंगे आस्था की डुबकी
वहीं, जब ईटीवी भारत के संवादाता ने रोहिणी के पांडेडीह ग्रामीणों से जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को कुछ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की, जिसके बाद समाजसेवी उमाशंकर सिंह से संपर्क कर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाई गई.
बहरहाल, समाजसेवी उमाशंकर सिंह ने 30 लोगों की टीम तैयार की है और प्रत्येक दिन लॉकडाउन के दिन से ही सैकड़ों परिवारों के घर एक सप्ताह का राशन चावल, दाल, तेल, आलू, सहित कई सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. जो अबतक लगभग 7 हजार परिवारों तक पहुंचाई जा चुकी है. साथ ही इनकी तैयार की गई टीम में युवा सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ सेनिटाइजर और मास्क को लेकर ग्रामीणों को जागरुक भी करते हैं.