देवघर: चार दिवसीय लोक आस्था का महान पर्व छठ का आज पहला अर्ध्य है. शिवगंगा, डढ़वा नदी, नंदन लेक सहित सभी ताल तलैया में छठ में अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस दफे सभी छठ घाटों में पानी लबालब भरा हुआ है. जिसकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सबसे गहरे तालाब शिवगंगा और नंदन लेक में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है. शिवगंगा में तीन बोट के साथ गोताखोर सहित 15 सदस्यीय टीम की तैनात की गई है. वहीं, एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर राजेश मीणा से बातचीत की गई.
ये भी पढ़े- छठ को लेकर सुरक्षा तैयारी, DC के निर्देश पर 18 घाटों में तैनात रहेगी मेडिकल टीम
एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर राजेश मीणा ने कहा कि घाटों पर मौजूद लोगों को कोरोना को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी. इसके साथ लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह भी दी. सरकार ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक पूरी एहतियात के साथ छठ पर्व मनाने के लिए छठ पूजा समितियों ने पूरी तैयारी कर ली है.