देवघरः एम्स और आईओसीएल के बीच पहला एमओयू हुआ है. इस एमओयू के तहत आईओसीएल ने सीएसआर के तहत एक एंबुलेंस दिया है, जिसकी लागत 25 लाख रूपये है. इस एंबुलेंस को एम्स की ओर से अति अत्याधुनिक बनाया जाएगा. इसमें कार्डियेक मरीजों के अलावा कई ऐसी सुविधाएं रहेंगी, जिसका सीधे तौर पर लाभ मरीजों को मिलेगा.
ओपीडी सेवा होगी शुरू
एमओयू पर आईओसीएल के सीएसआर डीजीएम प्रमोद रंजन और देवघर एम्स निदेशक डॉ. सौरव वार्ष्णेय ने हस्ताक्षर किया. इस मौके पर आईओसीएल के सीएसआर डीजीएम ने कहा कि आगे भी जरूरत के मुताबिक सीएसआर फंड एम्स को मुहैया कराया जाएगा. वहीं देवघर एम्स के निदेशक ने कहा कि इस एंबुलेंस की बहुत ही जरूरत थी. जिससे अति अत्याधुनिक बनाया जाएगा. ताकि ओपीडी सेवा शुरू होते ही हर रोग के मरीजों को इसका लाभ मिले.
क्या है निदेशक का कहना
एम्स के निदेशक ने कहा कि यह एंबुलेंस झारखंड का एकमात्र होगा, जिसमें सभी सुविधाओं से लैस होंगे. इस मौके पर एम्स के चिकित्सक विद्यार्थी और आईओसीएल के अधिकारी मौजूद रहे.