देवघर: कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण विभिन्न जिलों में फसे गरीब असहाय लोगों के सामने खाने-पीने को लेकर देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देवघर में कई समाजसेवी लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में सुखा अनाज के साथ-साथ खाना खिलाने तक का बीड़ा उठा रखा हैं. ऐसे में देवघर की बेटी मिस झारखंड अनुष्का आनंद ने भी लगातार जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों के बीच खाना खिलाने और अनाज वितरण में जुटी हुई हैं.
अब अनुष्का का हाथ बटाने बड़े-बड़े नेता और समाजसेवी आ रहे हैं. जिससे मिस झारखंड अनुष्का आनंद का मनोबल और बढ़ने लगा है. अनुष्का का हाथ बटाने पहुंचे पूर्व मंत्री राजपलिवार की माने तो देवघर की हर बेटियां नर सेवा, नारायण सेवा के भाव से जरूरतमंदों को मदद करें.
समाजसेवी उमाशंकर सिंह भी गर्व की बात कही है. वहीं अनुष्का आनंद ने कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन और सेनिटाइजर का इस्तेमाल के साथ-साथ मास्क को लेकर एहतियात बरतने को लेकर अपील की है.
ये भी पढ़ें- दुमका में बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरूआत, ग्रामीणों ने कहा- मजदूरी के लिए नहीं जाएंगे घर से दूर
बहरहाल, लगातार गरीब जरूरतमंदों के चेहरे पर इस आपदा की घड़ी में भी मुस्कान ला रही अनुष्का कहती है कि जितना मुझे बाबा बैद्यनाथ ने सामर्थ्य दिया है. मैं सहयोग करती रहूंगी और बाबा बैद्यनाथ से ये कामना करती हूं कि कोरोना जैसे महामारी से अपने देश को जल्द छुटकारा मिले. कुल मिलाकर इस आपदा की घड़ी में एक बेटी ने गरीबों-असहायों को मदद कर समाज में एक छाप छोड़ने जैसी कार्य कर रही है जो काबिले तारीफ है.