देवघर: झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने बाबा भोले की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. बाबा मंदिर के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कराई. वहीं, पूजा अर्चना के बाद पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड की जनता के लिए उन्होंने सुख समृद्धि की कामना की है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लिया गया संकल्प और गुरु जी के आशीर्वाद से झारखंड को देश मे नंबर वन राज्य बनेगा. ये कामना उन्होंने भगवान से की है. बाबा मंदिर पहुंचे पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर की अगुवाई में देवघर जिला जेएमएम कमेटी के नगर अध्यक्ष सुरेश साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.