देवघरः झारखंड में माननीय अपने व्यवहार की वजह से अक्सर सुर्खी में आ जाते हैं. खासकर सरकार के मंत्री अक्सर सार्वजनिक जगहों पर मंत्रीगिरी दिखाते नजर आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही दिखा देवघर के कर्रौ प्रखंड में, जहां हेमंत सरकार में नए-नए मंत्री बने हफीजूल हसन जी अपने आपको रोक नहीं सके और आपा खो दिया.
ये भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन के सपने पर पानी फेर रहा सिस्टम, दुमका में ही दम तोड़ रही बिरसा हरित ग्राम योजना
दरअसल देवघर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री हफीजूल हसन जी शामिल हुए. इस दौरान उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि, उन्होंने हाथ के माइक को फेंक दिया. इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों को धमकी भी दे डाली. उन्होंने कड़े लहजे में चेतावनी दी कि सबको सही काम करना पड़ेगा. गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मंत्री हफीजूल हसन ने साफ-साफ कर्मचारियों से कहा कि कान खोल कर सुन लिजिए, हाफिज मंत्री है. सबको सुधरना होगा, मजाक बना लिए हैं, सरकार आपके यहां आया है. कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की क्लास लेने की बात भी कही. मंत्रीजी ने विभागीय कर्मचारियों को अपनी चाल-चलन बदलने की भी नसीहत दी. मंत्रीजी ने कार्यक्रम के दौरान ही बीडीओ कुलदीप कुमार से सभी कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा और इसकी शिकायत उपायुक्त देवघर से करने की बात कही.
दरअसल देवघर के कर्रौ प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से जन कल्याणकारी परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री हफीजूल हसन शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करने दौरान उनकी माइक में गड़बड़ी आने लगी. जिससे मंत्रीजी तमतमा गए, और माइक को फेंक दिया. उसके बाद बगैर माइक ही कार्यक्रम को संबोधित कर करने लगे.