देवघर: सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति ने वार्ड नंबर 15 में आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली. सुरेश किराए के मकान में रहकर टावर चौक स्थित एक होटल में केयरटेकर के रूप में काम करते थे. पिछले 4 महीनों से होटल बंद है और लॉकडाउन की वजह से काम नहीं मिल रहा था. ऐसे में लॉकडाउन के दरमियान स्थिति और भी खराब होती गई.
आर्थिक तंगी के कारण दे दी जान
1 मई 2020 को राशन कार्ड के लिए अप्लाई भी कर दिया, लेकिन राशन कार्ड बनने में थोड़ा समय लगता है. लिहाजा राशन भी नहीं था. किसी समाजसेवी और पार्षद के पास गुहार भी नहीं लगाई और आर्थिक तंगी से खुद जूझते रहे. तबीयत भी खराब होने लगी और काम भी नहीं था. ऐसे में माली हालत और भी खराब होने लगी. इससे परेशान सुरेश ने जान दे दी.
ये भी पढ़ें- सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम
सरकारी सुविधा की मांग
बहरहाल, रोजाना किसी तरह अपने परिवार का पेट पालते थे. लिहाजा मांग की गई है कि इनके परिवार को सरकारी सुविधा दी जाए. परिवार जो किराए के मकान में रहते हैं उनके लिए एक छत की व्यवस्था कर दी जाए.