ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से निजात के लिए 44 हजार बार महामृत्युंजय जाप, तीर्थ पुरोहितों ने दी आहुति

देवघर के बाबा मंदिर में कोरोना संक्रमण से निजात के लिए सोमवार से महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. जहां तीर्थ पुरोहितों ने 44 हजार बार महामृत्युंजय जाप किया और अब महामृत्युंजय जाप का आहुति दी गई.

Mahamrityunjaya Jaap for relieving corona infection in deoghar
महामृत्युंजय जाप
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:10 PM IST

देवघर: कोरोना संक्रमण से मानव जाति की रक्षा के लिए बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में सोमवार महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. यह जाप 44 हजार बार 11 तीर्थ पुरोहितों ने किया है, जो पंडा धर्मरक्षणि सभा के महामंत्री ने आयोजित की थी और आज महामृत्युंजय जाप की आहुति दी गई. बाबा मंदिर परिसर में माता दुर्गा मंडप में हवन कुंड बनाकर 11 तीर्थ पुरोहितों ने आहुति दी.

देखें पूरी खबर

वहीं, महामृत्युंजय जाप करा रहे आचार्य बताते है कि देश के सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के महामारी से निजात के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं और बाबा मंदिर में महामृत्युंजय जाप के साथ बाबा बैद्यनाथ का विशेष पूजा अर्चना की गई. आज अश्विनी नक्षत्र है जो विशेष योग है जिसमे तिल, जौ, घी, पंचमेवा, जटामासी, मारीच, हल्दी, पिला सरसो से हवन करने से संक्रमण नष्ट होता है.

ये भी देखें- गिरिडीह: लाल आतंक की जमीन पर दहशत का सेंदरा, नक्सली को मारने के बाद खामोश है इलाका

बहरहाल, 21 जून को लगने वाले सूर्यग्रहण के कारण देश में आ रही विपत्तियों से निपटने और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शोध में लगे डॉक्टर वैज्ञानिक को जल्द दवा, वैक्सीन बनाने में सफलता मिलेगी. जिस निमित बाबा मंदिर में महामृत्युंजय जाप कराकर आज आहुति दी गई.

देवघर: कोरोना संक्रमण से मानव जाति की रक्षा के लिए बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में सोमवार महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. यह जाप 44 हजार बार 11 तीर्थ पुरोहितों ने किया है, जो पंडा धर्मरक्षणि सभा के महामंत्री ने आयोजित की थी और आज महामृत्युंजय जाप की आहुति दी गई. बाबा मंदिर परिसर में माता दुर्गा मंडप में हवन कुंड बनाकर 11 तीर्थ पुरोहितों ने आहुति दी.

देखें पूरी खबर

वहीं, महामृत्युंजय जाप करा रहे आचार्य बताते है कि देश के सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के महामारी से निजात के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं और बाबा मंदिर में महामृत्युंजय जाप के साथ बाबा बैद्यनाथ का विशेष पूजा अर्चना की गई. आज अश्विनी नक्षत्र है जो विशेष योग है जिसमे तिल, जौ, घी, पंचमेवा, जटामासी, मारीच, हल्दी, पिला सरसो से हवन करने से संक्रमण नष्ट होता है.

ये भी देखें- गिरिडीह: लाल आतंक की जमीन पर दहशत का सेंदरा, नक्सली को मारने के बाद खामोश है इलाका

बहरहाल, 21 जून को लगने वाले सूर्यग्रहण के कारण देश में आ रही विपत्तियों से निपटने और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शोध में लगे डॉक्टर वैज्ञानिक को जल्द दवा, वैक्सीन बनाने में सफलता मिलेगी. जिस निमित बाबा मंदिर में महामृत्युंजय जाप कराकर आज आहुति दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.