देवघरः विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही गहमागहमी भी बढ़ रही है. तमाम दल के प्रत्याशी अपने-अपने विचारधारा को लेकर जनता को रिझाने में जुटी हुई है. एक ओर जहां टिकट का भी दौर जारी है, ऐसे में देवघर विधानसभा से एकलौती महिला प्रत्याशी के रूप निर्मला भारती को जेवीएम पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है.
झारखंड महासमर में सभी पार्टी इस बार नए-नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतार रही है. ऐसे में जेवीएम ने देवघर से निर्मला भारती को टिकट देकर अपना प्रत्याशी चुना है. जो कई बार अलग-अलग पार्टी से देवघर विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा चुकीं है.
ये भी पढ़ें- PM की सभा में महिलाओं की भारी भीड़, कहा- पहले ही मोदी जी ने बहुत दिया है और क्या मांगें
निर्मला भारती ने ईटीवी भारत के संवाददाता ने की खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देवघर विधानसभा में पानी की सबसे बड़ी समस्या है, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का बंद होना और किसानों के लिए समुचित सिंचाई जैसे मुद्दे पहली प्राथमिकता होगी.