देवघर: आसनसोल मंडल का दिल्ली-कोलकाता मुख्य रेलखंड पर स्थित जसीडीह जो कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन है. जहां से हर दिन सभी जगहों के लिए सैकड़ों रेलगाड़ियों का परिचालन होता था. पूरे संताल परगना का यह मुख्य स्टेशन है. यहां से 13 से 15 हजार की संख्या में यात्री सफर करते थे. साथ ही सिर्फ सावन महीने में प्रति दिन 30 से 35 हजार यात्री हर दिन सफर करते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण औसतन 30 लाख यात्री सफर से वंचित रहे.
30 करोड़ का घाटा
गुड्स से लेकर यात्रियों से जसीडीह को हर दिन 12 से 15 लाख की आय होती थी. ऐसे में औसतन लॉकडाउन अवधि में सिर्फ जसीडीह स्टेशन को अब तक लगभग 30 करोड़ का घाटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 7 महीने बाद गुरुवार को खुल रहा मंदिर, 350 साल पुराना है द्वारसैनी बाबा मंदिर का इतिहास
सिमित यात्री कर रहे सफर
फिलहाल कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. जिसमें सिमित यात्री ही सफर कर रहे हैं. जिसकी जानकारी वाणिज्य पर्यवेक्षण संजय कुमार ने दी है.