ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: जसीडीह स्टेशन को लॉकडाउन में हुआ 30 करोड़ का घाटा - जसीडीह स्टेशन देवघर की खबरें

देवघर जसीडीह स्टेशन को लॉकडाउन अवधि में भारी नुकसान हुआ है. 30 करोड़ रुपए का घाटा अब तक जसीडीह को हो चुका है.

Jasidih station incurred losses of 30 crores in lockdown, news of Jasidih station deoghar, news of Jasidih Railway Division, जसीडीह स्टेशन पर लॉकडाउन में 30 करोड़ का नुकसान, जसीडीह स्टेशन देवघर की खबरें, जसीडीह रेल मंडल की खबरें
जसीडीह स्टेशन
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:56 PM IST

देवघर: आसनसोल मंडल का दिल्ली-कोलकाता मुख्य रेलखंड पर स्थित जसीडीह जो कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन है. जहां से हर दिन सभी जगहों के लिए सैकड़ों रेलगाड़ियों का परिचालन होता था. पूरे संताल परगना का यह मुख्य स्टेशन है. यहां से 13 से 15 हजार की संख्या में यात्री सफर करते थे. साथ ही सिर्फ सावन महीने में प्रति दिन 30 से 35 हजार यात्री हर दिन सफर करते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण औसतन 30 लाख यात्री सफर से वंचित रहे.

जानकारी देते संवाददाता संतोष कुमार

30 करोड़ का घाटा

गुड्स से लेकर यात्रियों से जसीडीह को हर दिन 12 से 15 लाख की आय होती थी. ऐसे में औसतन लॉकडाउन अवधि में सिर्फ जसीडीह स्टेशन को अब तक लगभग 30 करोड़ का घाटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 7 महीने बाद गुरुवार को खुल रहा मंदिर, 350 साल पुराना है द्वारसैनी बाबा मंदिर का इतिहास

सिमित यात्री कर रहे सफर
फिलहाल कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. जिसमें सिमित यात्री ही सफर कर रहे हैं. जिसकी जानकारी वाणिज्य पर्यवेक्षण संजय कुमार ने दी है.

देवघर: आसनसोल मंडल का दिल्ली-कोलकाता मुख्य रेलखंड पर स्थित जसीडीह जो कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन है. जहां से हर दिन सभी जगहों के लिए सैकड़ों रेलगाड़ियों का परिचालन होता था. पूरे संताल परगना का यह मुख्य स्टेशन है. यहां से 13 से 15 हजार की संख्या में यात्री सफर करते थे. साथ ही सिर्फ सावन महीने में प्रति दिन 30 से 35 हजार यात्री हर दिन सफर करते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण औसतन 30 लाख यात्री सफर से वंचित रहे.

जानकारी देते संवाददाता संतोष कुमार

30 करोड़ का घाटा

गुड्स से लेकर यात्रियों से जसीडीह को हर दिन 12 से 15 लाख की आय होती थी. ऐसे में औसतन लॉकडाउन अवधि में सिर्फ जसीडीह स्टेशन को अब तक लगभग 30 करोड़ का घाटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 7 महीने बाद गुरुवार को खुल रहा मंदिर, 350 साल पुराना है द्वारसैनी बाबा मंदिर का इतिहास

सिमित यात्री कर रहे सफर
फिलहाल कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. जिसमें सिमित यात्री ही सफर कर रहे हैं. जिसकी जानकारी वाणिज्य पर्यवेक्षण संजय कुमार ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.